Monday 5 February 2018

घटना

तुम्हें याद है रेल का वह सफ़र
तुम स्टेशन पर खड़ी थीं
और रेलगाड़ी के गेट पर खड़ा मैं
धीरे धीरे तुमसे दूर जा रहा था

असल में वह दूर जाना
दूर जाना नहीं था
क़रीब आना था

उस यात्रा के बाद मैंने ख़ुद को खो दिया है
और तुम्हें भी कहाँ पाया है

हमारे अलावा वहाँ एक तीसरा व्यक्ति था
जो लिख रहा था प्रेम कहानी
उसकी कल्पना में मेरे हिस्से विक्षोह था
सो उसने लिख दिया

जैसे जैसे रेलगाड़ी बढ़ती गई
तुम मुझमें समाती गईं
जब में रेलगाड़ी से उतरा
मैं, अब मैं नहीं था |

No comments:

Post a Comment