Monday 5 February 2018

तेरा इंतज़ार

तुझसे दूर जाने की कोशिश में
मैंने ख़ुद से
संवाद करना छोड़ दिया

अब शब्द तो हैं पर
कोई पैमाना ठीक नहीं बैठता
नहीं बनती कविता

सोचता हूँ कविता बन भी गई तो क्या?
नई कविता की फ़िराक में
शब्दों से फिर खेलने लग जाऊंगा
और तू हमेशा बनी रहेगी मेरा इंतज़ार

इस तरह मैं ख़ुद को दोहराता रहूँगा
बार बार
मृत्यु, जिंदगी का इंतज़ार |

No comments:

Post a Comment