Monday 5 February 2018

बटुआ

वह जब भी अपने खींसे से
बटुआ निकालता है
यादें निकाल लेता है

यादें तस्वीर में नहीं होती कभी
वह छिपी होती हैं
हमारे भीतर ही कहीं, पहले से

बटुए का खुलना
हमारी यादों का उजागर हो जाना है
हमसे |

जब खुलता है तब चलता है
जीता है
और फिर पड़ा रहता है
किसी कोने में
‘जीवन’, एक राही की जेब में रखा बटुआ है |

No comments:

Post a Comment